◆रेवेन्यू बढ़ाने को लेकर विजन एवं एक्शन प्लान बनाने के निर्देश
◆कैंप लगाकर दुकानों के ट्रेड लाइसेंस बनाए नगर निगम- उपायुक्त
◆सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, झरिया के लिए भूमि स्थानांतरण को लेकर अपर समाहर्ता को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
■उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में नगर निगम धनबाद एवं नगर परिषद चिरकुंडा से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।
■बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर निगम के प्राप्त रेवेन्यू की समीक्षा की। इस दौरान नगर आयुक्त ने रेवेन्यू के सोर्स की संपूर्ण जानकारी उपायुक्त को दी। उन्होंने बताया की झरिया क्षेत्र में होर्डिंग टैक्स नहीं मिलने से रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि रेलवे एवं बीसीसीएल द्वारा उनके क्षेत्रों से भी सुविधाओं देने के बावजूद रेवेन्यू प्राप्त नहीं हो रही है। उपायुक्त ने कहा कि जो भी एजेंसियां रेवेन्यू नहीं दे रही है उनके साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करें। साथ ही नगर आयुक्त को रिवेन्यू बढ़ाने हेतु विज़न एवं एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया गया।
■सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर झरिया में भूमि स्थानांतरण को लेकर उपायुक्त द्वारा अपर समाहर्ता को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द कागजी कार्रवाई करते हुए भूमि उपलब्ध करवाए। वही नगर आयुक्त को ट्रेड लाइसेंस बनाने को लेकर कैंप लगाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जो भी व्यापारी ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाते हैं उन पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल करें। साथ ही शहर में सड़क किनारे पार्किंग हेतु स्थल चयन कर टू व्हीलर पार्किंग निर्माण पर कार्य करने का निदेश दिया गया।
■मौके पर उपायुक्त श्री वरुण रंजन, नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, सहायक नगर आयुक्त समेत चिरकुंडा नगर परिषद के पदाधिकारी एवं सिटी मैनेजर मौजूद रहे।