Dhanbad:उपायुक्त ने की छठ पूजा की तैयारी को लेकर नगर निगम एवं छठ पूजा समिति के साथ बैठक




छठ घाटों की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मती समेत सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश*


■उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में आज दिनांक 04 नवंबर 2023 को समाहरणालय सभागार में छठ पूजा समितियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान छठ पूजा समिति से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने छठ घाटों से संबंधित परेशानियों से उपायुक्त को अवगत कराया।

■बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर आयुक्त से छठ पूजा की तैयारी को लेकर जानकारियां ली। नगर आयुक्त ने बताया कि छठ घाटों की सफाई शुरू हो चुकी है, छठ घाटों तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड की मरम्मती, तालाबों एवं नदियों की साफ सफाई, जलकुंभी की सफाई, छठ घाट की समतलीकरण, स्ट्रीट लाइट की मरम्मती आदि पर कार्य किया जा रहा है जो की त्योहार से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

■उपायुक्त ने सभी छठ पूजा समितियां से सीसीटीवी लगाने, महिला छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनवाने, पटाखों के लिए अलग स्थान चिन्हित करने, स्थानीय गोताखोरों को घाट पर रखने एवं वॉलिंटियर एक्टिव रहने की अपील की।

■वही उपायुक्त द्वारा नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि जितने भी छठ घाट है वहां समुचित तरीके से साफ सफाई की व्यवस्था की जाए। साथ ही जितने भी स्ट्रीट लाइट खराब है उसे तत्काल मरम्मती करें। उसके अलावा जहां भी फल मंडियां लगती है एवं पूजा सामग्रियों का बाजार लगता है वैसे स्थान की विशेष तौर पर साफ सफाई करें। साथ ही जितने भी डेंजर जोन वाले तालाब है उन सभी तालाबों में बैरिकेटिंग अवश्य करें ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना ना घटे। ब्लीचिंग और चुना पाउडर अवश्य छिड़काव करवाएं।

■ मौके पर उपयुक्त श्री वरुण रंजन नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार समेत सहायक नगर आयुक्त एवं छठ पूजा समितियां के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related posts