Dhanbad:डी नोबिली स्कूल सिंदरी के छात्र-छात्राओं ने अपने पॉकेट मनी से की बुजुर्गों की सेवा

Posted by Dilip Pandey

दीपावली मनाने के लिए दीया बाती एवं मोमबत्ती भेंट किया

धनबाद: मंगलवार को लोहार बरवा टुंडी रोड कदैया ग्राम स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में डी नोबिली स्कूल सिंदरी के छात्र-छात्राएं स्कूल की शिक्षिका डॉ. बी ज्योति के नेतृत्व में आश्रम में आश्रय ले रहे हैं महिला पुरुष बुजुर्गों के लिए अपने पॉकेट मनी से बचत करके दीपावली के लिए दीया बाती, मोमबत्ती साथ में चावल, दाल, तेल,बिस्किट एवं ठंड के लिए कंबल खरीद के बुजुर्गों को सम्मान प्रणाम कर भेंट किया। बच्चे यहां बुजुर्गों की आश्रम में आने की व्यथा, अतीत सुनकर काफी बहुत भावुक हुए। जब तक आश्रम में रहे उनकी सेवा फिर है और अंत में उनका आशीर्वाद लेकर वापस लौटे। आश्रम के बुजुर्ग भी दीपावली खुशी-खुशी मानने की इस सोच और मासूम चाहत ने बुजुर्गों के प्रति समाज को सेवा का एक सिख और संदेश देकर गए। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी में डी नोबिली स्कूल के छात्र-छात्राओं के नियमित भ्रमण के लिए डी नोबिली शिक्षिका डॉक्टर बी ज्योति, शिक्षक रॉकी और रवि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

धनबाद स्कूल आफ नर्सिंग की छात्राओं ने भी मंगलवार को आश्रम पहुंच कर बुजुर्गों की सेवा की। छात्राओं ने कहा जीवन की सच्चाइयों के बारे में आश्रम के बुजुर्गों से बहुत कुछ सीखा है और आश्रम में इनकी सेवा करके एक सुकून खुशी महसूस हुई है हम छात्राओं ने लिए चंदा कर इनकी मदद करने की एक छोटी कोशिका की है और आगे भी उनकी मदद करते रहेंगे। आश्रम में बाद स्कूल ऑफ़ नर्सिंग की सिमरन,प्रगति,मोनिका किरण। बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राएं अर्चना, दीपशिखा, खुशबू, तमन्ना, नीतू, श्रुति, स्नेहा, खुशी,मधु, मेघा, लता, नीता समेत अन्य छात्राएं थी।

Related posts