Posted by Dilip Pandey
धनबाद:शनिवार को मानस प्रचार समिति, मानस मंदिर, जगजीवन नगर धनबाद के द्वारा मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव काआयोजन किया गया । जीटा के महासचिव एवं प्रसिद्ध समाजसेवी राजीव शर्मा के द्वारा हनुमान जी का पूजन एवं माल्यार्पण कर भजन कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक संजय पासवान एवं उनकी टीम के द्वारा की गई अध्यक्ष भाषण निरंजन सिंह ने दिया। मंच संचालन निशांत नारायण ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव विनोद दुबे ने की। हनुमान जन्मोत्सव के दौरान नगर के सैकड़ो लोगों ने भजन का आनंद लिया। समिति के रामप्रवेश शर्मा, योगेंद्र मिश्रा, सपन दा, कन्हाई भट्टाचार्य, शुभेंदु,
शिवम, किशोरी, जगत गुप्ता, संतोष कुमार, मुक्तेश्वर महतो, नरेश यादव,लालतू, बीरबल रवानी, अरविंद कुमार, राजेश सिंह, निक्कू मनीष दुबे आदि का हनुमान जन्मोत्सव मनाने में विशेष योगदान रहा।