Dhanbad:पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के गुजरते ही रेल लाइन पर गिरा हाईटेंशन तार, दो की मौत



झारखंड हजारीबाग परसाबाद रेलवे स्टेशन के पास धनबाद-गया रेलखंड पर एक बड़ा हादसा हो गया. घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान हुई. हादसा परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूटने से हुई है. बता दें कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के गुजरने के बाद परसाबाद स्टेशन के पास हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वहां कार्यरत मजदूर मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के 26 वर्षीय छवि शेख, पिता कैरूल शेख की मौत हो गई. वहीं दूसरा मजदूर संजय मांझी बिहार का रहने वाला था.धनबाद-गया रेलखंड पर हादसा हो गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. एक की स्थिति गंभीर है, जबकि कई घायल हैं. हादसा परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूटने से हुई है. दरअसल, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के गुजरने के बाद परसबाद स्टेशन के पास हाईटेंशन तार टूटकर गिर गई. इस हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वहां कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर है. वहीं कई मजदूर घायल हुए हैं. घटना दोपहर 12.05 बजे की है. हदासे के बाद परसबाद रेलवे स्टेशन की अप और डाउन ओवर हेड वायर की बिजली बंद कर दी गई. अप और डाउन परिचालन ठप है. घटना की सूचना पाकर डीआरएम/डीएचएन समेत उच्च अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. धनबाद रेल मंडल के डीआरएम ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी.

Related posts