निशुल्क शिक्षा केंद्र संकल्प में मनाया गया बाल दिवस, उपस्थित हुए कई समाजसेवी

Posted by Dilip Pandey

लोयाबाद-: लोयाबाद क्षेत्र में बांसजोडा से विस्थापित हुए लोगों के बीच संकल्प -एक मुहिम बदलाव की ओर संस्था बीते वर्ष से यहां के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करा रही है। उचित शिक्षा के साथ आए दिन कई कार्यक्रम होते हैं जिससे बच्चों का मनोबल ऊंचा होता है।
बाल दिवस के मौके पर समाजसेवी सूरज नोनिया की ओर से कई प्रतियोगिता आयोजित की गई।अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान रोटी बैंक धनबाद के संस्थापक रवि शेखर भी उपस्थित हुए। रोटी बैंक धनबाद की ओर से सभी बच्चों को पाठ्य-सामग्री और चॉकलेट उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में लोयाबाद के समाजसेवी विनय चौहान और अन्य लोग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संकल्प संस्था के धनबाद टीम हेड राहुल वर्णवाल,समाजसेवी सूरज नोनिया,शिक्षिका लवली कुमारी,अमित कुमार और रवि शेखर आदि की अहम भूमिका रही।

Related posts