विश्व मधुमेह दिवस में रन फोर डायबिटीज का आयोजन हेल्थी ब्रेकफास्ट फूड्स स्टॉल पर उमड़ी भीड़

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: मंगलवार 14 नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर धनबाद में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया।सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक तक रन फोर डायबिटीज आयोजन किया गया।हेल्थी ब्रेकफास्ट फूड्स का स्टॉल भी लगाया गया।कार्यक्रम में कई चिकित्सक,सामाजिक संगठनों, स्कूली छात्र छात्राएं एवं खिलाड़ी भी  शामिल हुए ।चिकिसकों ने उन्हें बताया कि हैल्दी ब्रेकफास्ट के क्या फायदे हैं।डायबिटीज, हार्ट एंड रिसर्च सेंटर (डीएचआरसी) में इसके निदेशक एवं कार्यक्रम के आयोजक डॉ. एन. के. सिंह एवं अन्य चिकित्सको एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने बताया कि धनबाद शहर में 25%एवं ग्रामीण इलाकों में 11 प्रतिशत लोग मधुमेह से पीड़ित हैं।उन्होंने बताया कि बढ़ता प्रतिशत सिर्फ मीठा खाना या शारीरिक श्रम नही करने की वजह से डायबिटीज लोगो को हो रही है। बल्कि
मिलावटी खाद्य पदार्थ के सेवन से भी डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डायबिटीज से बचने के लिए मिलावटी खाने से भी बचना होगा। डॉ.एन. के.सिंह ने आगे बताया कि यह रन कार्यक्रम ईट लेस वॉक मोर के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए हुआ है।मॉर्निंग वॉक में जिले के 20%से 30% लोग ही भाग लेते हैं। डायबिटीज के रोकथाम के लिए रेगुलर वॉक की जरूरत है। सुबह या शाम अगर समय मिले तो दोपहर में भी वॉक करके अपने को फिट रखा जा सकता है।विश्व मधुमेह दिवस पर डीएचआरसी हर साल कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस साल की थीम हेल्दी लाइफस्टाइल है। खान-पान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस थीम को चुना गया है

Related posts