Posted by Dilip Pandey
धनबाद: मंगलवार को धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सतर्कता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रमोद पाठक, पूर्व प्रोफेसर, आईआईटी (आईएसएम), धनबाद की उपस्तिथि में वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा जीवन में नैतिकता और शासन के महत्व के बारे में बताया गया और नैतिकता को हमारे दैनिक जीवन में शामिल करने को कहा गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।