Posted by Dilip Pandey
धनबाद: लोदना 14 नवंबर को लोदना में घमंडी पट्टो के समक्ष स्कूल में दलित शोषण मुक्ति मंच की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता विनोद पासवान ने की।संचालन साथी रामवृक्ष धारी ने किया। राजध्यक्ष शिव बालक पासवान ने बैठक को सम्बोधन करते हुए कहा कि झरिया कोलफील्ड के वर्तमान वायु प्रदूषण जो बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा भयानक रूप से उत्पादन के आड़ में,प्रदूषण की जा रही है जिससे यहां के जनजीवन पर भयंकर प्रभावित पड़ रही हैं इन सवालों को भी मुख्य रूप से दिल्ली की रैली में उठाई जाएगी और देश में दलितों के ऊपर उत्पीड़न और संविधान को बदलने की साजिश, एससी एसटी ,ओबीसी, माइनॉरिटी की योजनाओं में भारी कटौती और आरक्षण की रक्षा के लिए मिल का पत्थर साबित होगी क्योंकि दलितों के जो बुनियादी सवाल हैं जैसे एससी-एसटी के लिए जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु वर्ष 2050 का खतियान एवं सरकारी दस्तावेज की बाध्यताओं को समाप्त किया जाय। क्योंकि झारखंड के ज्यादातर दलित -आदिवासी ,भूमिहीन-बंधुवा,कामियागिरी एंव अनपढ़ होने के कारण इन लोगों के पास खतियान एंव सरकारी दस्तावेज का अभाव है।राज्य में दलित आदिवासीयों के उपर बलात्कार,छेड़खानी,हत्या जैसे अपराधिक मामले में काफी वृद्धि हुई है। इन्हें अविलम्ब रोक लगाते हुए अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा एक सिमीत अवधि के अन्दर सुनवाई कर दोषियों को सजा दिलाने की व्यवस्था की जाय। नई शिक्षा नीति को वापस ले और सभी अनुसूचित जाति के लिए मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की क्रांति दें पर्याप्त छात्रवृत्तियों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें सभी सार्वजनिक और निजी शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण कोटा लागू किया जाना चाहिए और शैक्षणिक संस्थानों में जातिगत भेदभाव के खिलाफ एक कानून बनाया जाना चाहिए राज्य और केंद्र की सब प्लान के तहत लोगों को बेहतर व्यवस्था किया जाए इन तमाम मुद्दों को लेकर आगामी 4 दिसंबर 2023 को महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जायेगा। दलित शोषण मुक्ती मंच की 15 सदस्य एक कमेटी का गठन किया गया। कन्वेंनर बबलू कुमार, संजय पासवान कुंदन, पासवान,राजन पासवान,ज्ञान दास,राजकुमार,गनेश तांती,धोनी कुमार,संजय पासवान,विनोद पासवान,नरेश पासवान,शिवनारायण पासवान,लालजीत पासवान तथा अन्य साथी थें।