Posted by Dilip Pandey
धनबाद: केन्दुआ बाजार में भीषण आगजनी होने से अत्यधिक जान माल की क्षति हुई है। मंगलवार को धनबाद जदयू जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में केन्दुआ अंदर बाजार घटना स्थल पर पहुंच कर शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किए एवं स्थानीय लोगों से मिल कर हुई भारी नुक्सान का जायजा लिया।साथ में जदयू जिला महासचिव कामेश्वर यादव, नगर अध्यक्ष धनलाल दुबे, रूपेश पासवान, बबलू मोदक आदि शामिल थे।