केंदुआडीह अग्निकांड मामले में सात सदस्यीय जांच समिति का गठिन





उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 12 (केंदुआडीह) में सोमवार की रात हुए अग्निकांड की जांच के लिए नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा ने सात सदस्यीय जांच समिति का गठन कर 18 नवंबर तक जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है।

जांच समिति में श्री दीपक कुमार (सहायक नगर आयुक्त), श्री विनय कुमार सिंह (सहायक अभियंता सह टाउन प्लानर), श्री रजनीश लाल (नगर प्रबंधक), श्री राजेश कुमार (कनीय अभियंता), श्री कार्तिक उपाध्याय (कनीय अभियंता), श्री दीपक कुमार (कनीय अभियंता, इल्केट्रिक) तथा श्री ओम प्रकाश चौहान (वार्ड सुपरवाईजर) को शामिल किया गया है।

नगर आयुक्त ने समिति को भवन एवं घटना का संपूर्ण जांच प्रतिवेदन 18 नवंबर 2023 तक उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

Related posts