भगवान बिरसा मुंडा की 148 वीं जयंती तथा झारखंड राज्य के 23वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार ने जिला प्रशासन के सहयोग से गोल्फ ग्राउंड में 14,000 वर्ग फीट में झारखंड के नक्शे के अंदर कोल डस्ट से निर्मित भगवान बिरसा मुंडा के साथ जयपाल सिंह मुंडा, तिलका मांझी, बिनोद बिहारी महतो, शिबू सोरेन और कार्तिक उरांव के मोजैक पोर्ट्रेट का फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन करने के बाद उपायुक्त ने जिले वासियों को रणधीर वर्मा स्टेडियम पहुंचकर पोट्रेट को देखने और उसे बनाने वाले कलाकारों का उत्साह वर्धन करने की अपील की। साथ ही पोट्रेट निर्मित करने वाले श्री सुमित गुंजन को मोमेंट को देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री गुंजन ने बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर में उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा का लगभग 40,000 रद्दी ईंटो से 11,200 वर्ग फीट का पोर्ट्रेट बनाया था। वहीं 30 जून 2023 को हजारीबाग में शाहिद सिदो-कान्हू का 12,000 वर्ग फीट में पोर्ट्रेट बनाया था।
उन्होंने बताया कि उनकी टीम में हजारीबाग, बोकारो, राजधनवार के लगभग 20 कलाकारों ने 13 नवंबर से लेकर 14 नवंबर की रात तक यह पहला कोल डस्ट मोजैक पोट्रेट बनाया है।
इस मौके पर उपायुक्त श्री वरुण रंजन, एसएसपी श्री संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री कमलाकांत गुप्ता, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, एसडीओ श्री उदय रजक, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था श्री अरविंद कुमार बिन्हा, वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, कार्यपालिका दंडाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, श्री रविंद्र नाथ ठाकुर, श्री अंशु कुमार पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।