Posted by Dilip Pandey
धनबाद: बुधवार को मासस के बेनर तले क्रांतिदूत बिरसा मुंडा की जयंती पर बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्य अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मौके पर मासस केंद्रीय सचिव हरि प्रसाद पप्पू ने कहा बिरसा मुंडा का सपना था समाज मे शोसन ना हो, भय, भूख, भ्रस्टाचार ना हो.ऐसे समाज की परीकल्पना समाजवादी सोच से ही पुरा किया जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा जब तक समाजवादी समाज का निर्माण नही हो जाता तब हमारा झारखंड आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर मार्क्सवाद युवा मोर्चा जिला सचिव राणा चट्टराज,भूषण महतो, अखिलेश महतो, विवेक कुमार, रविंद्र सिंह, गोपी महतो, नरेश महतो, श्याम बाबू कुमार, अविनास महतो, संतोष भुईया, आदि थे।