छठव्रती गीता शर्मा ने छत पर बनाए जलकुंड से भगवान सूर्य को श्रद्धा से दिया अरग

Posted by Dilip Pandey
धनबाद: छठ महापर्व पर कार्मिक नगर स्थित मोती नगर में श्री विला अपाटमेंट के छत पर बने छठ पूजन कुंड में अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धा से छठव्रती गीता शर्मा ने अरग दिया। अपार्टमेंट के सारे फ्लैट में रहने वाले पुरुष महिलाएं बच्चे,रिश्तेदार मित्रगण समेत कॉलोनी के श्रद्धालुओं ने बहुत ही स्वच्छता, साफ सफाई, साज सज्जा एवं गंगाजल अर्पित किया हुआ छठ पूजन कुंड में छठव्रती गीता शर्मा के सूप में अरग देकर अपनी अपनी मनोकामनाएं मांगी। इस अवसर पर छत को झालर, लाइटों एवं कागज के रंगीन आकृतियों से बच्चों ने सजाया था। गीता शर्मा ने बताया मां छठ मैया की पूजा अर्चना सारे परंपरागत विधि विधान से की हूं। छठ पूजा में कुंड को स्वछता पूर्वक बनाकर गंगाजल अर्पित कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दी हूं।उन्होंने बताया घाट पर ज्यादा भीड़ होती है इससे बचने के लिए छत पर पूजा का आयोजन किया गया।इससे एक तो शांत मन से पूजा होता है और दूसरा भगवान सूर्यदेव के दर्शन अच्छे से होते हैं। अपार्टमेंट के मित्रों एवं रिश्तेदारों का नहाय खाय, खरना, संध्या एवं सूर्योदय के अरग में भरपूर सहयोग रहा है। सूर्य उदय बेला में छठी मैया एवं सूर्य भगवान की उपासना पूजन एवं अर्ग देकर छठ पूजा बहुत ही श्रद्धा के साथ संपन्न कर सभी को तिलक लगाकर प्रसाद बांटा गया। छठी मैया मेरे परिवार, रिश्तेदार समेत सभी सहयोगियों को उन्नति, खुशहाली, खुशियां दे यही हार्दिक कामना है।

Related posts