आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार_*
राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 24 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक जिले की सभी 256 पंचायत, नगर निगम के 55 वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्ड में *आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर शिविरों के सफल संचालन के लिए विभिन्न प्रखंडों में जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं धनबाद नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद में भी नोडल पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
*धनबाद* प्रखंड में निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी नोडल पदाधिकारी व जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्रीमती सुनीता तुलस्यान सहायक नोडल पदाधिकारी शिविर के दौरान मौजूद रहेगी।
*पूर्वी टुंडी* में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शुक्ला एवं जिला शिक्षा अधीक्षक श्री भूतनाथ रोजगार, *टुंडी* में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, *कलियासोल* में कार्यपालक दंडाधिकारी श्री रविंद्र नाथ ठाकुर, *निरसा* में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री कमलाकांत गुप्ता एवं सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप रहेगी।
*तोपचांची* में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, सहायक निबंधक पदाधिकारी तथा जिला उद्यान पदाधिकारी, *बाघमारा* प्रखंड में निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद तथा सहायक के रूप में परियोजना पदाधिकारी मनरेगा एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी व जिला कृषि पदाधिकारी, *बलियापुर* में भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री सतीश चंद्रा एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती रूमा झा, *एगारकुंड* में कार्यपालक दंडाधिकारी श्री प्रदीप कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, *गोविंदपुर* में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार तथा निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज़ अहमद एवं डीडीएम नाबार्ड श्री रवि लोहानी मौजूद रहेंगे।
*धनबाद नगर निगम* के 55 वार्ड में आयोजित शिविरों में सहायक नगर आयुक्त एवं अपर नगर आयुक्त तथा *चिरकुंडा नगर परिषद* में नगर प्रबंधक व नगर मिशन प्रबंधक शिविरों के सफल संचालन के लिए मौजूद रहेंगे।