तोपचांची : शौच करने गये युवक की खदान में गिरने से हुई मौत,

Posted by Dilip Pandey

तोपचांची थाना क्षेत्र के खेशमी पंचायत स्थित खेशमी गांव में आज बुधवार को शौच करने गये एक युवक की खदान में गिरने से मौत हो गयी. युवक की पहचान खेशमी गांव निवासी घनश्याम महतो के बेटे सुशील महतो के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, सुशील महतो सुबह शौच के लिए खदान गये थे. तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वो अचानक खदान में गिर गया. आस-पास कोई नहीं होने की वजह से वह काफी देर तक पानी में गिरा रहा. कुछ देर के बाद ग्रामीणों ने युवक को पानी में गिरा पाया. इसके बाद तुरंत आस-पास के लोगों और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को बाहर निकाला. परिजन सुशील महतो को घर ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. तोपचांची पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Related posts