Dhanbad:छाताबाद में LIC प्रीमियम पॉइंट का उद्घाटन

धनबाद कतरास आरिफ अहमद के द्वारा आज छाताबाद में LIC प्रीमियम पॉइंट का उद्घाटन हुआ

सी एल ई ए के द्वारा छाताबाद में LIC प्रीमियम प्वाइंट बीमा संग्रह केंद्र छाताबाद मैनरोड में आज उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मासूम खान वार्ड नंबर 2 एवं धनबाद एलआईसी शाखा के वरीय शाखा प्रबंधक अभय कुमार तिवारी के शाखा प्रबंधक धनबाद रुपेश रुखरियार एबीएम सेल्स धनबाद 2 अभिमन्यु कुमार एवं एलआईसी के सैकड़ो कस्टमर एवं साथिगन उपस्थित हुए मुख्य रूप से आलम भाई रशीद खान अनवर हुसैन राजेश कुमार मोहम्मद जिबराइल, सुल्तान अंसारी ,मोहम्मद साजिद ,बेटे खान, लाखों मंडल, राकेश सिंह मंडल अध्यक्ष ,विनोद दुबे ,सूर्यकांत सिंह,अख्तर अंसारी TK सहित सैकड़ो लोग उपस्थित हुए

Related posts