तोपचांची:विभिन्न पांच सूत्री मांगों को लेकर युवा एकता मंच तोपचांची की ओर से शनिवार को धनबाद सिविल सर्जन तथा जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया।इसके पहले जुलूस निकाला गया।जुलूस रंगरीटाड,गोमो रोड, सुभाष चौक,जीटी रोड का भ्रमण करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोपचांची पहुंचा।कार्यक्रम का नेतृत्व युवा एकता मंच अध्यक्ष सह आजसू नेता सदानंद महतो कर रहे थे।मौके पर अपने संबोधन में श्री महतो ने कहा कि अपनी 5 सूत्री मांगों को संगठन मनवाने के लिएआंदोलन चलाती रहेगी।जिसमें डॉ.एके सिंह को नियम के विरुद्ध चलकरी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हटकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहूबहियार का चिकित्सा प्रभारी बनाया गया है।डॉक्टर सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप न्यायालय में निलंबित हैं,विलुप्त प्रजाति क्षेत्र के पदस्थापित चिकित्सक को चलकरी से हटाना विरहोर जनजाति के साथ अन्याय है,आगे इन्होंने आवंटित 50 बेड का अस्पताल को पुराने अस्पताल परिसर में बनाने की मांग, साहूबहियार अस्पताल में कॉटन,बैंडेज,दवा, रबीपुर इंजेक्शन,इमरजैंसी ड्रग्स, जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के नाम पर अवैध वसूली बंद हो, उन्होंने आरोप लगाया कि 18 वर्ष से एक स्थान पर पद स्थापित महाभ्रष्ट स्टोर कीपर शेखर सुमन की जांच में वर्तमान प्रभारी,सिविल सर्जन धनबाद द्वारा संरक्षण में जांच की लिपापोति कर दिया गया।तोपचांची,गोमो रोड का नाली साफ सफाई एवं गोमो रोड में झमाडा के जमीन पर कूड़ा डंप करना बंद हो,आंदोलन में मुख्य रूप से रमेश जायसवाल,कृष्णा धीवर,अमर भारती,प्रकाश ठाकुर, सरयू महतो,बबलू महतो,रखाल धीवर मंटू बावरी ,विशु वाधयकर,सुशांत सिंह,विक्की भारती,राजन बावरी शिआशीष भारती,विक्रम कुमार आदि लोग मौजूद थे।
Related posts
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षणधनबाद:उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजाधनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता
धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता