आजसू पार्टी के छात्र एवं अन्य विंगो ने सीएम एवं बीबीएमकेयू के वीसी का पुतला फूंका

Posted by Dilip Pandey
धनबाद,: शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर आजसू पार्टी के छात्र एवं अन्य विंगो ने झारखंड के सीएम एवं बीबीएमकेयू के वी सी का पुतला फूंका।विगत तीन दिनों से बी. बी. एम. के. यू. धनबाद के मुख्य द्वार पर छात्र संघ के जिला अध्यक्ष विशाल महतो एवं पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा नौ सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। परंतु अब तक बी.बी.एम.के.यू. के प्रबंधक द्वारा सकारात्मक पहल नहीं किये जाने के विरोध में जिला मुख्यालय यानी रणधीर वर्मा चौक पर सीएम एवं वी.सी. का पुतला दहन कर आक्रोश प्रदर्शन किया गया। वक्ताओ ने मांग पुरा नही होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी तथा कहा कि अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल मे आंदोलनकारियों को अगर कुछ अनिष्ठ होता है तो इसकी पूर्ण जिम्मेवारी प्रशासन की ही होगी। पुतला दहन मे आजसू के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राधेश्याम गोस्वामी, केंद्रीय सदस्य रतिलाल महतो, कुल्लू चौधरी महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह, बूबीएमकेयू के प्रभारी हीरालाल महतो, संतोष कुशवाहा, विकास कुमार, विवेक महतो, विक्की कुमार, प्रेम मोदक, सोनू कर्माकर, बबलू महतो, सुदामा महतो, विनय पासवान आदि थे।

Related posts