लोयबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत वासदेवपुर परियोजना से डीजल चोरी मामले में तीन चोर गिरफ्तार

Posted by Dilip Pandey
लोयाबाद बीसीसीएल सिजुआ एरिया पांच के वासदेवपुर कोलियरी परियोजना के मैनेजर राम प्रवेश कुमार के लिखित शिकायत पर लोयाबाद पुलिस ने गुरुवार को देर रात में त्वरित कारवाई करते हुए एकङा निवासी करमचंद साव,करण भुईयां और केन्दुआ निवासी छोटु कुमार को गिरफ्तार कर सख्ती से पुछताछ की गई,तो तीनो ने डीजल चोरी की बात स्वीकार कर लिया.उनलोगो की निशानदेही पर झाड़ियों में छुपा कर रखा चोरी का 40 लीटर ङीजल,छह गैलन,रैंच,पाइप जप्त किया गया.छापेमारी के भनक लगते बाकी चोर फरार हो गये.प्रबंधक ने लिखित शिकायत दिया कि 23 नवंबर के रात साढ़े दस बजे ङीजल चोर गिरोह के द्वारा वासदेवपुर कोल डंप में खड़ी ङ़फर संख्या (739) से ङीजल चोरी कर लिया गया है.पुलिस कांङ संख्या 37/23 अंकित कर तीनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है.बाकी डीजल चोरों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.बताते चले लम्बे समय से वासदेवपुर मांइस से हथियार के बल पर बङे पैमाने पर ङीजल चोरी हो रही है.गिरोह का मनोबल इतना बढा हुआ है कि बात बात पर गोली चलाने से परहेज नही करते हैं.

Related posts