आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार
सक्सेस स्टोरी अंजली बाउरी व माला देवी को मिला ऑन द स्पॉट मनरेगा जॉब कार्ड
एगारकुंड प्रखंड के वृंदावनपुर पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान पंचायत की अंजली बाउरी व माला देवी को ऑन द स्पॉट मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किया गया।
जॉब कार्ड मिलने के बाद दोनों महिलाओं ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने आज सुबह शिविर में पहुंचकर मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन दिया था।
चंद घंटे में सारी प्रक्रिया पूरी कर उनके आवेदन को स्वीकृति प्रदान की गई और प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विनोद कुमार कर्मकार के हाथों उन्हें जॉब कार्ड प्रदान किया गया। साथ ही पंचायत की अन्य महिलाओं को भी मनरेगा जॉब कार्ड मिला।
उन्होंने कहा कि जॉब कार्ड मिलने से उन्हें रोजगार मिलेगा। इससे उनके परिवार का अच्छे से गुजर बसर हो सकेगा।

