Dhanbad:जगदीश मोदी को ऑन द स्पॉट मिली पेंशन की स्वीकृति



*_आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार_*

सक्सेस स्टोरी



राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को एगारकुंड प्रखंड के वृंदावनपुर पंचायत में आयोजित शिविर में जगदीश मोदी को ऑन द स्पॉट पेंशन की स्वीकृति मिली।

श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने आज सुबह शिविर में पहुंचकर पेंशन के लिए अपना आवेदन आवश्यक कागजात के साथ जमा किया था। 2 घंटे के भीतर उनका पेंशन स्वीकृत हो गया। एगारकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विनोद कुमार कर्मकार के हाथों उन्हें पेंशन स्वीकृति का पत्र प्रदान किया गया।

उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा पर शिविर लगने से बिना किसी भाग दौड़ यह लाभ प्रदान हुआ। इस राशि से अब वे कई आवश्यक कार्य को पूरा कर सकेंगे।

Related posts