Posted by Dilip Pandey
धनबाद:केंदुआ नं. 4 में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन की ओर से बीते वर्ष के अनुरूप इस वर्ष भी रविवार 26 नवंबर को केंदुआ नंबर 4 के ईदगाह मैदान में 21 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।
बारात में आए हजारों मेहमानों और बारातियों का पूरे जोशों खोश के साथ स्वागत हुआ। सभी मेहमानों को लजीज सरबत और नाश्ता के साथ साथ बफे तरीके से खान पान हुआ । खानपान में किसी तरह का कोई कमी न रहे उनका पूरा ख्याल रखा गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी गुलाम ख्वाजा के अनुसार तमाम जोड़ों को दीवान, अलमारी, फ्रीज, सिलाई मशीन, बक्सा, टेबल, कुर्सी, मिक्सर, घड़ी, पंखा, बर्तन सेट, बिस्तर सहित घर गृहस्ती के लगभग 58 से भी ज्यादा सामान देकर विदाई दी गई।वहीं ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के सचिव जनाब मौलाना आबिद रजा फैजी ने जानकारी दी है के यह फाउंडेशन हर साल सामूहिक निकाह का आयोजन करती हैं। और इंशाल्लाह आगे भी करती रहेगी तथा आगामी वर्ष 2024 को भी ठीक इसी तरह विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।
मुख्य अतिथि के रूप मे झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,उपाध्यक्ष राशिद रजा ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए तथा फाउंडेशन के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा पुण्य का काम हर जिला हर प्रखंड में होना चाहिए। ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन को सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।धनबाद जिला हर अंजुमन कमेटी के सदर सेक्रेटरी और इमाम साहब के साथ झारखंड के कई सम्मानित लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के सदस्य मो. जमील, मंजर अंसारी, मुमताज आलम, जावेद अंसारी, मुनव्वर हुसैन, गुलाम अहमद रजा, कलामुद्दीन, मो. निजाम, मिस्टर, शमशाद, बदरुद्दीन, सनाउल, वकार एवं केंदुआ नंबर 4 के सैकड़ों नौजवानों की सराहनीय भूमिका रही।

