आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार
राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 24 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक जिले की सभी 256 पंचायत, नगर निगम के 55 वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्ड में *आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देशानुसार 28 नवंबर को बाघमारा एवं गोविंदपुर की 2 – 2 पंचायत सहित 13 स्थान पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
28 नवंबर को *पूर्वी टुंडी* के लटानी, *टुंडी* के बांदा पूर्व, *निरसा* के बेनागड़िया, *तोपचांची* के ब्राह्मणडीहा, *बाघमारा* के बहियारडीह एवं लुतीपहाड़ी, *बलियापुर* के पलानी, *एगारकुंड* के चांच तथा *गोविंदपुर* प्रखंड के बागसुमा एवं रतनपुर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही *धनबाद नगर निगम* के वार्ड संख्या 12 व 13 के लिए नेपाल रवानी स्कूल भवन छताटांड़ तथा *चिरकुंडा नगर परिषद* के वार्ड संख्या 3 के बालक बालिका हिंदी मध्य विद्यालय गंजागली में शिविरों का आयोजन सुबह 10:00 बजे से संध्या 3:00 बजे तक अथवा जब तक अंतिम व्यक्ति की शिकायत न सुनी जाए या उनका आवेदन नहीं लिया जाए, तब तक किया जाएगा।