आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार सक्सेस स्टोरी अभिषेक पांडेय को 45 मिनट में मिला आय प्रमाण पत्र
गोविंदपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गोविंदपुर के कौआबांध में रहने वाले अभिषेक पांडेय को ऑन द स्पॉट आय प्रमाण पत्र मिला।
अभिषेक पांडेय ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे बहुत दिनों से आय प्रमाण पत्र के लिए बनवाने के लिए परेशान थे। जब उन्हें पता चला कि उनके पंचायत में शिविर लगी है तो आज सुबह शिविर में पहुंचकर अपना आवेदन समर्पित किया। लगभग 45 मिनट में कागजात की जांच कर उनका आय प्रमाण पत्र निर्गत हो गया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री मुजाहिद अंसारी और सहायक श्रमायुक्त श्री रंजीत कुमार ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रमाण पत्र के सहारे इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) को प्रदान किए जाने वाले लाभ को प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने दोबारा माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया।