Dhanbad:ईस्ट बसूरिया ओपी पुलिस ने गृहभेदन का किया उद्भेदन।

Posted by Dilip Pandey
निचितपुर खटाल नया डिपो निवासी वीरेंद्र यादव के बड़की बौवा 7 नंबर स्थित नए घर में 26 नवंबर के रात्रि को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए की समान चोरी कर ली थी जिसे ईस्ट बसूरिया ओपी पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए 2 सातिर चोर 1. राजा भुईयां और 2. विकाश बाउरी को पकड़ा है दोनो 7 नंबर बड़की बाउवा के रहने वाले है, जिसका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। जिसके पास से चोरी की गई सभी सामान को बरामद कर लिया गया है तथा सामानों की पहचान वादी से कराया गया है जिसका पहचान हो गई है ।

Related posts