तेतुलमारी में अपराधियों ने आउटसोर्सिंग कर्मियों को बंधक बना लूटा डीजल



तेतुलमारी :बीसीसीएल एरिया पांच की तेतुलमारी कोलियरी में संचालित चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग कंपनी में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर 3 वाहनों से करीब एक हजार लीटर डीजल लूट लिया.
लूटपाट से पहले बदमाशों ने कर्मियों के मोबाइल फोन छीन लिए थे और उन्हें फेंक कर चलते बने. घटना के बाद से कर्मियों में दशहत व्याप्त ह्रै. रात में ही इसकी सूचना कोलियरी प्रबंधक को दे दी गई.
चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग के प्रबंधक मुत्थु स्वामी ने बताया कि लूट-पाट की घटना से कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है. उत्खनन कार्य में लोकल समस्या से परेशानी हो रहे है. पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. घटना के संबंध में थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

Related posts