_आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वारा सक्सेस स्टोरी
राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 24 नवंबर से शुरू हुए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान आज गोविंदपुर प्रखंड के बरवापूर्व की रहने वाली सोनामनी किस्कु को ऑन द स्पॉट पेंशन की स्वीकृति मिली।
उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनके पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है, तब उन्होंने आज सुबह शिविर में पहुंचकर पेंशन के लिए अपना आवेदन समर्पित किया।
सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चंद घंटे में उनका आवेदन स्वीकार हो गया।
बरवापूर्व की मुखिया श्रीमती गुलाबी मंडल एवं अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा।
पेंशन स्वीकृति का प्रमाण पत्र मिलने के बाद उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि इस राशि से उनकी कई आवश्यक जरुरतें पूरी होगी।