Dhanbad:बिट्टू, सीमांत और बलू को मिला साइकिल के लिए चेक


आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार

सक्सेस स्टोरी


राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित *आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार* में आज धनबाद प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में दामोदरपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बिट्टू पंडित, सीमांत कुम्हार एवं बलू शंकर को साइकिल खरीदने के लिए 4500 रुपए का चेक प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री ज्ञानेंद्र कुमार, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, प्रखंड प्रमुख श्रीमती आरती देवी, मुखिया श्रीमती कमली हांसदा द्वारा प्रदान किया गया।

साइकिल खरीदने के लिए चेक की राशि मिलने के बाद तीनों छात्रों ने कहा कि अब वह पैदल चलकर नहीं बल्कि अपनी नई साइकिल से स्कूल आना जाना करेंगे। इससे समय की बचत होगी और पढ़ाई में अधिक ध्यान दे सकेंगे।

उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को इसके लिए धन्यवाद दिया।

Related posts