आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार
आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वारा कार्यक्रम के लिए विभिन्न प्रखंड के पंचायत, धनबाद नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड में आयोजित शिविरों में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाए गए हैं।
शिविरों में आने वाले लोग इस कैंप का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। ऐसा ही एक कैंप धनबाद प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत में आयोजित शिविर में भी लगाया गया है।
वहां उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनबाद के डॉक्टर महावीर महतो ने बताया कि कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर, मलेरिया, हीमोग्लोबिन सहित अन्य प्रकार की निशुल्क जांच की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर लोगों को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि 24 नवंबर से शुरू हुई आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम दिन से उपायुक्त के निर्देश पर सभी शिविरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जा रहा है।