Dhanbad:जन्मदिन पर लड्डू बांट कराया अपनी संस्कृति का एहसास

Posted by Dilip Pandey

धनबाद : (फोटो): ड्रीम पब्लिक स्कूल बाघमारा के सचिव रोहित तिवारी ने पुरानी परंपरा के जरिए अपनी जन्मदिन मना कर सामाजिक संस्कृति को बचाने की जागृति दिखाई है. मौके पर स्कूल के बच्चों के बीच लड्डू बाटकर खुशी का प्रदर्शन किया गया. इस प्रकार का चलन हमारी पुरानी परंपरा रही है इसके जरिए यह भी बताने का प्रयास किया गया है. इसके जरिए यह बताया गया है की केक काटना मोमबत्ती जलाना बुझाना भारतीय संस्कृति के विरुद्ध है जबकि लड्डू अनेकता में एकता और प्रेम को का प्रतीक है यही संस्कार बच्चों में जागृत किया जाना चाहिए. जन्मोत्सव में बधाई तथा शुभकामनाएं देने में मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी, संगठन के जिला संयोजक घुर्येटि प्रसाद दुबे, हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के संस्थापक सह हिंदी परिषद झारखंड के जिला सचिव गोकुल मुखर्जी, आदित्य तिवारी, भाजपा नेता सुरेश बढई, सुरेश ठाकुर, मनीष दुबे, विश्वजीत तिवारी, विद्यालय के प्राचार्य ई. धनेश्वर प्रसाद, सुकुमार तिवारी, प्रीति चंद्रवंशी, निधि साहू, रोहित गोस्वामी, बबीता मोहली, मुस्कान, इशा मिश्रा, सत्यनारायण चौबे, कुंदन साव, निमाई चौबे मुनी देवी,दोमंती देवी आदि उपस्थित थें.

Related posts