धनबाद जेल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण ब्रजेंद्र सिंह

Posted by Dilip Pandey
धनबाद जिला बीस सूत्री कार्यक्रमकार्यान्नवन समिति के उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने धनबाद में कल हुए जेल की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है उन्होंने कहा की कल धनबाद जेल में अमन सिंह की न्यायिक हिरासत में रहते हुए जीस तरह से हत्या हुई है यह बहुत ही निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है धनबाद के इतिहास में न्यायिक हिरासत में जेल के अंदर पहली घटना हुई है यह धनबाद के लिए एक और काला धब्बा लग चुकी है यह बात सत्य है कि अमन सिंह पर कई दर्जन मुकदमे लंबित है और सभी पर धारावाहिक हो रही कार्रवाई हो रही थी परंतु सबसे जरूरी बात है आखिर जेल के अंदर हथियार कहां से आया और फिर हत्या करने के बाद हथियार कहां गायब हो गया यह जांच का विषय है बगैर जेल प्रशासन के मिली भगत के यह काम असंभव प्रतीत होता है सरकार को एस आई टी बनाकर जांच करानी चाहिए और उसके पहले जेल अधीक्षक जेलर और दूसरे जेल पदाधिकारी को अभिलंब निलंबित करने के बाद ही जांच शुरू करनी चाहिए अन्यथा यह लोग सबूत के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं साथ ही इस कांड में अन्य संलिप्त लोगों की भी खोजबीन होनी चाहिए और अगर उनका हाथ होता है तो उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए मुझे विश्वास है कि बहुत जल्द इसका पर्दाफाश कर दिया जाएगा

Related posts