Posted by Dilip Pandey
■आज दिनाक 5.12.2023 को तोपचांची प्रखंड के तोपचांची पंचायत में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर के दौरान जेएसएलपीएस अंतर्गत गठित एवं संचालित स्वयं सहायता समूह को 4.5 लाख का CCL ऋण माननीय विधायक टुंडी, श्री मथुरा प्रसाद महतो द्वारा प्रदान किया गया। इसको लेकर सभी स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
■दीदियों ने बताया कि इस ऋण राशि का प्रयोग वह गौ पालन, बकरी पालन, राशन दुकान संचालक समेत अन्य व्यापार कर आजीविका हेतु करेंगे, जिससे उनके आर्थिक विकास में काफी सहायता मिलेगी।
■साथ ही समूह के सदस्यों के बीच पहचान पत्र एवं 50 फलदार पौधे का वितरण माननीय विधायक टुंडी, श्री मथुरा प्रसाद महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा किया गया।
■जेएसएलपीएस अंतर्गत गठित एवं संचालित स्वयं सहायता समूह की सभी दीदियों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का आभार प्रकट करते हुए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मिले लाभ हेतु धन्यवाद बोला।