Posted by Dilip Pandey
धनबाद : आज दिनांक 6 दिसंबर 2023 दिन बुधवार गोधर वाटर बोर्ड के समीप बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनाई गई। इस कार्यक्रम अध्यक्षता श्री जगदीश हरि जी के नेतृत्व में की गई । मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड प्रदेश असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश सचिव सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्वास्थ्य विभाग प्रदेश सचिव व जवाहर बाल मंच के प्रदेश को-ऑर्डिनेटर श्री आशीष सिन्हा सभा स्थल में पहुंचकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत उन्होंने कहा की बाबा साहेब ने देश में दलितों के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण अस्पृश्यता उन्मूलन और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए लड़ाई लड़ी। वह भारतीय संविधान की वास्तुकार थे । वह प्रारूपण समिति के उन सात सदस्यों में भी थे। जिन्होंने स्वतंत्र भारत के संविधान का प्रारूप तैयार किया थे। श्री सिन्हा ने यह भी कहें की भारत के संविधान निर्माण में एक पिता की भूमिका निभाई। वह हमेशा शोषितों के लिए लड़ते रहें और जातिवाद को चुनौती देते रहे। डॉ भीमराव अंबेडकर जी के व्यक्तित्व के विषय में छात्रों को ज्ञान होना बेहद आवश्यक है। बाबासाहेब देश के एक ऐसे शख्स थे। जिनकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती। झारखंड प्रदेश जवाहर बाल मंच प्रदेश कोऑर्डिनेटर एवं झारखंड कांग्रेस के काफी दिग्गज नेता श्री आशीष सिन्हा ने अंतिम वाक्य में यही भी कहा कि एक देश तब तक विकास नहीं कर सकता जब तक वहां की औरतें विकसित ना हो जाए। ऐसे महापुरुष को मैं बारंबार नमन करता हूं। मौके पर साक्षी कुमारी, राहुल कर्मकार, छोटू कुमार चौहान, सुदामा कुमार, शक्ति कुमार ,शाहिद कुमार, पंकज कुमार विवेक कुमार ,बुबा देवी, विजय हाड़ी, अभिषेक कुमार, अमर कुमार , पवन कुमार, विजय कुमार अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित हुए।