Posted by Dilip Pandey
धनबाद: जदयू के जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने बुधवार को धनबाद नगर आयुक्त को धनबाद नगर निगम के अंतर्गत वार्ड संख्या 20 सहित जिले के करीब-करीब वार्ड में गंदगी का अम्बार की सफाई के संबंध में ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में लिखा कि सफाई करने वाला कोई भी कर्मचारी नहीं आता है, शिकायत करने के बाद यह जवाब मिलता है कि स्टॉफ की काफी कमी है, आप उपर शिकायत कर सकते है। खास कर वार्ड सं.20 के अंतर्गत जिला स्कूल के आस-पास काफी गंदगी है। स्ट्रीट लाईट भी बहुत दिनों से बन्द पड़ा है। इन सभी समस्यायों से शीघ्र निराकरण हेतु ज्ञापन में आग्रह किया कि आप अपने स्तर से उचित जांच पड़ताल कर इस पर कार्रवाई करने की कृपा करें।