आजसू पार्टी का समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था की 10 मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना

Posted by Dilip Pandey

करकेंद (धनबाद)ः गुरुवार को आजसू पार्टी के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शहरी सामुदायिक करकेंद स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में 10 सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना दिया गया।

इस एक दिवसीय धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो एवं संचालन जीतू पासवान ने किया। धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से भगवान दास शर्मा, संतोष पासवान, कुल्लू चौधरी, राजेश गुप्ता, जलाल अंसारी, सुदामा पासवान, रिंकू महतो, अजीत सिंह, जितेंद्र पासवान तबरेज तिवारी, दयानंद महतो, सुंदरी उरांव, नीतू देवी, रिंकी देवी, बबिता देवी समेत आजसू के अन्य कार्यकर्ता थे।

Related posts