Dhanbad:रास्ता रोको आंदोलन के सातवें दिन आजसू सुप्रीमो से मुलाकात

Posted by Dilip Pandey


धनबाद: गुरुवार को तेतुलमारी में आजसू पार्टी समर्थित रैयतों का रास्ता रोको आन्दोलन सातवें दिन पर आजसू पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को सिल्ली स्टेडियम में आजसू सुप्रीमों सुदेश कु. महतो से मिलें और रैयतों को बी सी सी एल द्वारा नियोजन और मुआवजा देने के नाम पर ठगने की पूरी विस्तृत जानकारी दी गई। आजसू सुप्रीमों के द्वारा सारे दस्तावेजों का अवलोकन कर कहा की बी सी सी एल एवं जिला प्रशासन गंभीरता पूर्वक नहीं लेते हैं तो मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा साथ ही धनबाद जिला आजसू पार्टी को बड़ा आन्दोलन करने का निर्देश दिया।प्रतिनिधिमंडल में केन्द्रीय महासचिव संतोष महतो, जिला सांसद प्रतिनिधि गिरधारी महतो, सांसद प्रतिनिधि बीसीसीएल नरेश महतो नरेश मंडल योगेश महतो, देवनारायण महतो

Related posts