Dhanbad:दूसरों का दर्द समझना ही सबसे बड़ा धर्म है : आशीष सिन्हा



धनबाद : आज दिनांक 7 दिसंबर 2023 दिन गुरुवार को धनबाद गोविंदपुर के अंतर्गत कुलवेडा पंचायत के गांव में विकास के लिए तरस रहे हैं लोग इस पंचायत में ना सड़क है ना पानी की कोई समुचित व्यवस्था और ना ही कोई सरकारी स्वास्थ्य केंद्र। लोगों को इमरजेंसी में इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। इस पंचायत के कई ग्रामीण आदिवासी महिला एवं पुरुष झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्वास्थ्य विभाग प्रदेश सचिव व अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह जवाहर बाल मंच के प्रदेश को-ऑर्डिनेटर श्री आशीष सिन्हा से मिलने के उपरांत श्री सिन्हा ने कुलवेडा पंचायत की समस्या को जानने के लिए लगभग उस पंचायत के कई गांवों को पैदल चलकर उनकी समस्या से अवगत हुए। दलित आदिवासी आर्थिक रूप से कमजोर लोग उनके आवास पर पहुंचा जो कि कई महिलाओं विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। इस पंचायत की हालत को देखकर श्री सिन्हा बिल्कुल भावुक हो गए। क्योंकि इमरजेंसी इलाज के लिए यहां किसी प्रकार का स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए गांव से लगभग 15 से 18 किलोमीटर की दूर धनबाद शहीद निर्मल महतो अस्पताल जाना पड़ता है। श्री सिन्हा ने यह भी कहा कि यहां के लोग सरकारी कुआं के गंदे पानी पीने को मजबूर हैं। कुआं के आसपास गंदगी देखकर ऐसा लग रहा है जैसे झारखंड राज्य बनने के पहले की तस्वीर हो जबकि झारखंड राज्य बनने के बाद कई मुख्यमंत्री आए और गए लेकिन इस पंचायत में किसी भी सांसद एवं विधायक की नजर अब तक नहीं गया, यह काफी आश्चर्यजनक बात है। चापाकल लगभग 20 से 25 खराब पड़े हुए हैं जो की पानी पीने के लिए तरस रहे हैं। सड़क तो है , लेकिन 20 वर्षों से गांव की स्थिति जर्जर बनी हुई है। श्री सिन्हा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस पंचायत के सभी समस्याओं को लेकर अपने प्रदेश कमेटी में रखूंगा । मुख्यमंत्री एवं धनबाद जिले के उपायुक्त महोदय से भी यहां की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श करूंगा।

Related posts