धनबाद आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में देश के उप राष्ट्रपति करेगे शिरकत

Posted by Dilip Pandey
धनबादः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भारतीय खनन विद्यापीठ धनबाद में 98 फाउंडेशन डे पर मुख्य अतिथि वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया जगदीप धनखड़ और गर्वनर झारखंड सीपी राधाकृष्णन चेयरपर्सन बोर्ड का गवर्नर आईआईटी आईएसएम प्रोफेसर जीके पटनायक डायरेक्टर और धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम को लेकर धनबाद आईआईटी आईएसएम प्रबंधक ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कार्यक्रम में 1512 सिल्वर और गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा, लंबे समय से ऐसे में कार्यरत आठ कर्मचारियों को लॉन्ग सर्विस एवार्ड दिया जाएगा ,इंदर मोहन थापर रिसर्च अवॉर्ड 16 लोगों को दिया जाएगा ।स्पेशल कैटिगरी अवार्ड 13 लोगों को दिया जाएगा। यह कार्यक्रम संध्या 10 दिसंबर को 5:00 बजे पेनमैन हाल में से शुरू होगा।

Related posts