करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Posted by Dilip Pandey
निरसा (धनबाद): शुक्रवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी को ” रूद्रस्वामी कर्ण सिंह” अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भारत के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, और राजस्थान के वर्तमान भाजपा सरकार तथा केंद्र के भाजपा मोदी सरकार से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी के निर्शंस हत्या करने वाले को कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई व एनआईए के तहत संज्ञान में लेने की बात कही।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष श्रीरूद्रस्वामी कर्ण सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार से त्वरित कार्रवाई यूपी के योगी सरकार की तरह अपराधियों का समूल को सफ़ाया की जाय ,उन पर ऐसी नकेल कसी जाये की दोबारा ऐसी हरकत कोई और करने का सोच भी न सके।

कहा की भारत देश के केंद्र सरकार और प्रधान सेवक मोदी की गारंटी पर और संविधान के लोकतांत्रिक मूल्यों में हम भारतवर्ष के समस्त क्षत्रिय समाज के लोग यकीन करते हैं। इसलिए पहले तो हम शासन प्रशासन से शीघ्र कड़ी से कडी कार्रवाई करते हुए दोषियों को उसके अपराध की तरह उसे मृत्यु दंंड दी जाये ।अन्यथा भारतवर्ष का संपूर्ण क्षत्रिय राजपूताना समाज भारतवर्ष में आंदोलन करेगी ।

Related posts