रन फ़ॉर क्लीन एयर को लेकर विद्यालयों में चला जागरूकता अभियान

Posted by Dilip Pandey

झरिया (धनबाद): रन फॉर क्लीन एयर को लेकर शुक्रवार को बालिका विद्या मंदिर झरिया एवं इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग झरिया में जागरूकता अभियान चलाया गया । वर्ग दशम एवं एकादश के छात्र छात्राओं के बीच झरिया का प्रदूषण एवं स्वछ हवा पर चर्चा की गई ।

छात्र ,छात्राओं में रन फ़ॉर क्लीन एयर में शामिल होने को ले कर उत्साह देखा गया । बच्चों ने कहा कि हम सब मिलकर सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान को बल देंगे ।

युथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ जन-जागरूकता
के तहत 14 दिसम्बर 2023 को प्रातः 8 बजे चिल्ड्रेन पार्क झरिया से नेहरु पार्क कतरास मोड़ तक रन फ़ॉर क्लीन एयर कार्यक्रम मे शामिल हो कर विरोध दर्ज करें, ताकि कोयला अधिकारियों की निद्रा को तोड़ा जा सके ।

ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि रन फ़ॉर क्लीन एयर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम है । इसमें झरिया के युवा वर्ग को आगे आना चाहिए । यदि जोश एवं होश का समन्वय से कार्य हो तो युवा वर्ग में तूफान की दिशा को बदलने की ताकत हो जाती है ।

कार्यक्रम में अमित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, उप प्राचार्या शम्पा भट्टाचार्या, आईएसएल के प्रिंसिपल हेमंत कुमार ठाकुर, डॉ. मनोज सिंह, अखलाक अहमद सहित विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित थे ।

Related posts