Posted by Dilip Pandey
धनबाद:शुक्रवार को एनएसयूआई के द्वारा की गई तालाबंदी के दौरान जिन मांगों को रखा गया था उसमें आधी मांगो की स्वीकृति तत्काल कर दी गई थी, बाकी बचे मांगो मे जिन कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई बंद कर दी गई थी उनमें फिर से पीजी की पढ़ाई शुरू की जानी चाहिए। जूलॉजी एवं बॉटनी में नामांकन लेने की स्वीकृति।दूसरी जेनेरिक पेपर की परीक्षा होनी चाहिए।केवल दो बार पीजी करने की बाध्यता खत्म हो।
शुक्रवार को विश्वविद्यालय के बैठक में इन सभी मांगों पर सहमति बनने के बाद एनएसयूआई की टीम ने विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति से मुलाकात कर उनको पुष्पगुच्छ देते हुए उनका धन्यवाद किया।
जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने आभार प्रकट करते हुए कहा पूर्व कुलपति तानाशाह एवं भ्रष्टाचार की मानसिकता को त्याग कर छात्रहित की मानसिकता रखते तो छात्रों के हक की लड़ाई इतनी लंबी ना चलती पर अंततः छात्रों की जीत हुई है।मौके पर जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रवि पासवान,जय प्रकाश यादव,सौरम कुमार, मोहित कुमार मौजुद थे।

