Posted by Dilip Pandey
सिंदरी (धनबाद): बीआईटी सिंदरी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को असैनिक अभियंत्रण विभाग द्वारा लेक्चर सिरीज का आयोजन किया गया।आयोजन के मुख्य अतिथि आईआईटी, बीएचयू के सहायक प्राध्यापक डाॅ. सुरेश कुमार थे।कार्यक्रम मे एआईएमएल प्लेटफार्म के अभियांत्रिकी निदेशक मोतीलाल वत्स,आईओसीएल के उपमहाप्रबंधक सुनील कुमार अग्रवाल,असैनिक अभियंत्रण विभाग के एचओडी डाॅ. जितू कुजूर और डाॅ. विक्रमा पांडेय ने मंच साझा किया।
कार्यक्रम में मोतीलाल वत्स ने विश्व में चल रहे तकनीक विकास में अपने योगदान से अवगत कराया।मुख्य अतिथि डाॅ. सुरेश कुमार ने नरम मिट्टी के स्वभाव तथा प्रबलित कंक्रीट और नरम मिट्टी पर हो रहे निर्माण में आने वाली तकनीकी असुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए इसके तकनीक उपचारों का वर्णन किया।
सुनील कुमार अग्रवाल ने निर्माण कार्यों के दौरान प्राप्त अनुभवों पर प्रकाश डाला।एचओडी डाॅ. जितू कुजूर ने डाॅ. सुरेश कुमार. डाॅ. ब्रह्मदेव यादव ने मोतीलाल वत्स एवं डाॅ. माया राजनारायण ने सुनील कुमार अग्रवाल को मोमेंटो प्रदान किया। कार्यक्रम मे असैनिक अभियंत्रण विभाग के स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

