आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कैम्प में ऑन द स्पॉट मिला 6 महीने का बकाया पेंशन

Posted by Dilip Pandey

धनबादः धनबाद जिला के गोविंदपुर प्रखंड के अंतर्गत सुदूरवर्ती अनुसूचित जनजाति बहुल ग्राम पंचायत कंचनपुर में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कैंप के बारे में फूलायरडीह के आदिवासी वृद्ध महिला मंगली मंझियाईन को सूचना प्राप्त हुआ तो वह पेंशन के स्टाल में गई उसने बताया कि उसे 6 महीने से पेंशन प्राप्त नहीं हो रहा है। उनके आधार से जांच करने पर पता चला कि उनको डीबीटी के माध्यम से नियमित रूप से बैंक ऑफ़ इंडिया में भुगतान किया जा रहा है।

कैम्प में मौजूद सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद ने कैंप में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर में उस महिला को ले जाकर आधार के माध्यम से पेंशन का भुगतान कराया गया।

वह महिला पेंशन पाकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार को बहुत धन्यवाद दी। उसने कहा कि अगर यह कैंप नहीं लगता तो मुझे पता भी नहीं चलता कि मेरा पैसा कहां जा रहा है। आज कैंप के माध्यम से मेरा पेंशन का भुगतान प्राप्त हुआ है। इसके लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद।

Related posts