धनबाद :बीसीसीएल के अग्नि प्रभावित क्षेत्र कुसुंडा तीन नंबर स्थित संतोष कुमार साहू की टेंट हाउस दुकान में आज सुबह तेज आवाज के साथ गोफ बन गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
गोफ बनने के साथ ही तेजी से गैस का रिसाव होने लगा. घटना के वक्त दुकान बंद थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
खबर मिलते ही टेंट दुकान के पास स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों में बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश देखा गया. लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पहले भी कई बार गोफ बन चुका है. प्रबंधन के लोग गोफ बनने के बाद आते हैं और कागजी प्रक्रिया पूरी कर चले जाते हैं. यदि यहां के लोगों का जल्द पुनर्वास नहीं किया गया, तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. घटना के बाद से लोग दहशत में हैं.

