धनबाद पुटकी क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी को रोकने हेतु जिला प्रशासन,पुलिस,बीसीसीएल एवं सीआईएसएफ की सयुंक्त खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक । पुटकी अंचलाधिकारी (सीओ ) विकास आनंद की अध्यक्षता में पुटकी गेस्ट हॉउस में हुई.बैठक में अवैध कोयले की तस्करी को रोकने हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमे कोयला चोरी में थाने में नामजद एफआईआर करने,विशेष अभियान के तहत प्रत्येक माह एक दिन सयुंक्त छापेमारी एवं आउट सोर्सिंग कम्पनी में कोयला चोरी स्थल को चिन्हित करना आदि शामिल हैं.बैठक में जीएम पीबी एरिया अरिंदम मुस्तफी, जीएम सिजुआ एरिया अनूप कुमार राय,सीआईएसएफ इंस्पेक्टर पीके शुक्ला,पुटकी इंस्पेक्टर जगदेव पाहन तिर्की,भागाबांध ओपी प्रभारी राजीव कुमार तुरी,गोंदुडीह प्रभारी कुंदन कुमार के अलावे डीके सिंह, योगेंद्र बिरुली, जेके सिंह, उपेंद्र सिंह दर्जनों अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. उठ रहे सवाल क्या सिर्फ बैठक करने और कोयला तस्करों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने से कोयला तस्करो में भय बनेगा या कोयला तस्करो पर लगाम लगाने हेतु बड़े पैमाने पर उनकी गिरफ़्तारी भी करनी होगी । मुख्य कोयला तस्कर पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं ।और अब तो कोयला तस्करो के निशाने पर पुलिस हैं पूरे कोयलांचल में कोयला तस्कर तांडव कर रहे हैं निरसा, जोगता सहित अन्य थाना क्षेत्र में कोयला तस्करो को पुलिस का भय खत्म हो गया हैं पुलिस जवानों के साथ मारपीट , पेट्रोलिंग जीप को टक्कर मार देना हो या सीआईएसएफ जवानों का बंदूक छीन लेने की घटना हो जो बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण घटना हैं जो दर्शाता हैं की कैसे तस्कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)