माननीय उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर उपायुक्त एवं एसएसपी ने प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट,पुलिस समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों को किया ब्रीफ

Posted by Dilip Pandey

आईआईटी-आईआईएम के दीक्षान्त समारोह में शिरकत करेंगे माननीय उपराष्ट्रपति

शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश




धनबादः माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के IIT( ISM) दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के संदर्भ में उनके धनबाद आगमन हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में संबंधित प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, सिविल सर्जन,धनबाद अग्निशमन पदाधिकारी, धनबाद, कार्यपालक अभियंता/ संबंधित अभियंता ,भवन प्रमण्डल/विधुत प्रमण्डल/ पथ निर्माण/ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, में शनिवार को ब्रीफिंग किया गया।

उपायुकत ने कहा की सभी लोग अपने काम में अलर्ट, सिंसियर एवं फोकस रहे। साथ ही जिस रूट लाइन से महामहिम जाएंगे वहां पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था रहेगी। महामहिम के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हैलीपैड पर भी सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है। बीते शाम मौक ड्रिल एवं ट्रायल लैंडिंग के माध्यम से तैयारी देख ली गई है। साथी आईआईटी आईएसएम के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया है। वहीं शहर की साफ – सफाई, रोड की मर्मती एवं लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। साथ ही साथ सिविल सर्जन को एवं डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई है और एसएनएमएमसीएच, सीएचसी गोविंदपुर /निरसा को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है।

साथ ही उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में बिना आई कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी पदाधिकरी कमांड के आधार पर कार्य करें। कारकेट के बीच में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इसका ख्याल रखें। रूट मैप के अनुसार सड़कों पर वाहनों की पार्किंग न रहने तथा कुछ स्थलों पर वाहनों की नोइंट्री रखने का निर्देश दिया है।

मौके पर सीटी एसपी, रूरल एसपी, डीएसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, सिविल सर्जन,धनबाद अग्निशमन पदाधिकारी, धनबाद, कार्यपालक अभियंता/ संबंधित अभियंता ,भवन प्रमण्डल/विधुत प्रमण्डल/ पथ निर्माण/ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहें।

Related posts