Posted by Dilip Pandey
झरिया (धनबाद): श्री श्याम मंदिर झरिया में
आगामी 28 और 29 दिसम्बर को भक्ति की गंगा बहेगी। दरअसल श्री श्याम बाल मंडल द्वारा उक्त तिथियों को दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के पहले दिन श्री श्याम मंदिर झरिया में 28 दिसम्बर को श्याम ज्योत पाठ एवं 29 दिसम्बर को सुंदरकांड पाठ व भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।
हरियाणा गुडगांव के प्रसिद्ध वाचक शिव कुमार जालान अपनी सु मधुर भक्ति गीतों से लोगों को भक्ति की गंगा में बहाएंगे। वहीं हरियाणा फतेहाबाद के ख्यातिप्राप्त भजन गायक नरेश नरसी और राजस्थान के जयपुर के भजन गायिकी के उम्दा कलाकार महेन्द्र स्वामी भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत करेंगे।
गौरतलब हो कि विगत 23 वर्षों से निरंतर श्याम अखण्ड ज्योत पाठ और 14 वर्षों से सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन श्री श्याम बाल मंडल द्वारा किया जाता रहा है।