समाज कल्याण शाखा धनबाद के द्वार
नई चेतना 2.0, महिला साह बाल अधिकार जागरूकता



धनबाद जिला बाल सरंक्षण ईकाई चाइल्ड हेल्प लाइन जिले में महिलाओं और बालक/बालिकाओं के सुरक्षा,नई चेतना 2.0 ,का चुतुर्थी प्रोग्राम महीला साह सशक्तिकरण जन जागरूकता अभियान दिनांक 15/12/2023 को बीoएसoएस बालिका विद्यालय धनबाद में आयोजन किया गया
इस जागरूकता के माध्यम से चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम अजमत फातिमा और मो मोफिज ,हुबलाल दास ने उपस्थित स्कूल के बच्चों के बीच महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं चाइल्ड हेल्प लाइन एक नि:शुल्क सेवा है, जिसका फायदा गुमशुदा, बाल विवाह, बाल मजदूरी अन्य समस्याओं से परेशान बच्चे ले सकते हैं। चाइल्ड हेल्पलाइन बच्चों के मूल अधिकार दिलाने की कोशिश है। चाइल्ड हेल्पलाइन ऐसे बच्चों के लिए है, जिनको सेहत, शिक्षा, खाने-पीने आदि सुविधाएं या न्याय नहीं मिल पाता है।योजनाओं, प्रावधानों हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। जिसमें 181 महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा ,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन , का व्यापक प्रचार-प्रसार शामिल है।बालिकाओ को सुरक्षा हेतु हेल्प लाइन पर जानकारी देने के लिए जागरुकता किया गया एवम उपस्थित बालक/बालिकाओं के बीच चॉकलेट एवम पेन वितरण किया गया।

Related posts