सेमे. 5 की नामांकन तिथि बढ़ाई जाए : एनएसयूआई

Posted by Dilip Pandey

कतरास:शनिवार 16 दिसंबर : यूजी सेमेस्टर 5 सत्र (2021-2024) के नामांकन तिथि को बढ़ाए जाने के मामले को लेकर कतरास कॉलेज अध्यक्ष नीतीश सैनी एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारीख अनवर के नेतृत्व में एनएसयूआई की टीम ने कतरास कॉलेज के प्रभारी अशोक चौधरी से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा।जिसमें यूजी सेमेस्टर 5 की नामांकन तिथि को बढ़ाया जाने पर बात रखी गई।मौके पर उपस्थित कतरास नगर अध्यक्ष साहिल खान एवं जिला सचिव आकाश प्रमाणिक ने बताया कि कतरास कॉलेज के कई सारे छात्र ऐसे हैं जो इस समय या तो बाहर है या तो आर्थिक स्थिति से जूझ रहे है सेमेस्टर 5 के नामांकन का समय कम दिया गया है जिससे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मामले को ध्यान में रखते हुए कॉलेज प्रशासन को नामांकन की तिथि को आगे बढ़ाना चाहिए ।
उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए कॉलेज प्रभारी अशोक चौधरी ने कहा की यह मामले को वह कॉलेज प्रशासन के समक्ष रखकर नामांकन तिथि बढ़ाए जाने पर फैसला करेंगे।मौके पर उपस्थित जिला सचिव आकाश कुमार प्रमाणिक,कतरास नगर अध्यक्ष साहिल खान,कॉलेज अध्यक्ष नीतीश सैनी,कार्यकारी अध्यक्ष तारीख अनवर,फैसल एवं शयूम उपस्थित थे ।

Related posts